नई दिल्ली। यूजीसी अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा कि छात्रों को उनकी क्षमता के आधार पर डिग्री की अवधि को कम करने या बढ़ाने का विकल्प दिया जाएगा, अभी यूजीसी इस पर विचार कर रहा है।
अभी छात्रों को प्रति सेमेस्टर एक्स्ट्रा क्रेडिट अर्जित कर कम समय में तीन या चार वर्ष की डिग्री पूरी करने की अनुमति देता है, जबकि प्रति सेमेस्टर कम क्रेडिट ईडीपी एक विस्तारित समय सीमा को सक्षम बनाता है। उन्होंने कहा, एडीपी और ईडीपी के तहत, छात्र मानक-अवधि कार्यक्रम के समान कुल क्रेडिट अर्जित करते हैं। उच्च शिक्षा संस्थान इन कार्यक्रमों के लिए छात्रों की पात्रता का मूल्यांकन करने के लिए समितियां स्थापित करेंगे।
ये भी पढ़ें - अपनों पे करम गैरों पे सितम....✅अंतर्जनपदीय पारस्परिक ट्रांसफर निरस्त 02-06-2023 के अनुपालन में जो हुए है, देखें आदेश