UDISE+ Student Addition: Form S02 की सहायता से कक्षा 2 से कक्षा 12 के छूटे हुए ऐसे स्टूडेंट जिनका UDISE पोर्टल पर पंजीकरण के सम्बन्ध में

 UDISE+ Student Addition Exclusive🚩



Form S02 की सहायता से कक्षा 2 से कक्षा 12 के छूटे हुए ऐसे स्टूडेंट जिनका UDISE पोर्टल पर आज तक पंजीकरण लंबित है, को स्वीकारने की प्रक्रिया ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर आरंभ हो चुकी है I साथ में संलग्न की गई EXCEL SHEET पर प्रभावित सभी स्टूडेंट्स का डेटा एक साथ भरने के बाद उसका प्रिन्ट निकाल कर विद्यालय प्रधान द्वारा घोषणा पत्र के साथ प्रमाणित किया जाएगा और संबंधित BEO से प्रतिहस्ताक्षरित कराने के उपरान्त BRC पर EXCEL SHEET के साथ MIS के द्वारा स्वीकार किया जाएगा, हार्डकॉपी के साथ सभी स्टूडेंट्स का आधार की विद्यालय द्वारा प्रमाणित प्रति संलग्न करना न भूलें I एक विद्यालय को सिर्फ एक ही अवसर दिया जाएगा उसके बाद ब्लॉक स्तर से सहयोग संभव नहीं होगा I (नोट - उपरोक्त कार्य संबंधित BEO की संस्तुति के अधीन होगा)


-DISTRICT ADMIN


संलग्न की गई EXCEL SHEET यहां से करें डाउनलोड