Tsct शैक्षिक गोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा इटावा,
टीचर सेल्फ केयर समिति इटावा कल 10 नवंबर दिन रविवार को स्थान लक्ष्मी उत्सव वाटिका पक्का तालाब इटावा में शैक्षिक गोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया! कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि आदरणीय डा. राजेश कुमार जी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इटावा व अन्य अतिथिगढ़ उपस्थित रहे!
कार्यक्रम का संचालन श्री योगेश पाण्डेय और योगेश शर्मा ने किया अतिथि द्वारा सबसे पहले मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीपोत्सव एवं माल्यार्पण करते हुए उपस्थित संस्थापक मंडल से बहिन बबीता वर्मा ,संजीव रजक महेन्द्र कुमार वर्मा सुधेश पाण्डेय जी, नितिन पोरवाल जिला टीम से शौक़ीन सिंह यादव विकास कुमार शाक्य ब्रजेश कुमार यादव हरगोविन्द नायक राजेन्द्र कुमार जी,नदीम मंजू वर्मा , प्रदुम्मन कश्यप एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया! तत्पश्चात श्रद्धांजलि स्व. अनिल कुमार, स्व. चन्द्र शेखर गोयल, स्व. पुष्पेन्द्र कुमार की प्रतिमा पर संस्थापक मण्डल से लेकर जिला टीम समस्त ब्लाक टीम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कर कमलों से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये श्रद्धांजलि दी गयी!
कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये सबसे पहले स्वागत गीत मंजू वर्मा एवं नूतन अवस्थी द्वारा प्रस्तुत किया गया साथी ही समस्त अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्वागत tsct जिला टीम, ब्लाक टीम द्वारा किया गया!दिवंगत परिवारजनों का प्रदेश टीम द्वारा स्वागत माल्यार्पण था स्मृतिचिन्ह देकर किया गया तथा समस्त ब्लाक कार्यकारिणीयों को संस्थापक मण्डल द्वारा सम्मानित किया गया! साथ ही साथ आपको जानकारी देते चलें जनपद में अबतक tsct द्वारा चार परिवारों का सहयोग रु. 1 करोड़ 50 लाख के लगभग किया जा चुका है जिसमें स्व. श्री अनिल कुमार का देहांत फरबरी 2023 में हुआ उनका सहयोग अगस्त 2023 में लगभग 50 लाख का सहयोग हुआ,स्व. अनिल कुमार जी इटावा के ब्लाक सैफई में कार्यरत थे! स्व. श्री चन्द्र शेखर गोयल जी का देहांत 22 जनवरी 2024 को हुआ, गोयल जी मूल निवासी इटावा के थे और जनपद बेहराइच में कार्यरत थे इनकी पत्नी राखी गोयल जी को 53 लाख का tsct द्वारा सहयोग हुआ! स्व. श्री पुष्पेन्द्र कुमार जी का देहांत 20 फरबरी 2024 को हुआ वह चो. जवाहर सिंह इंटर कालेज सुतियानी ताखा इटावा में कार्यरत थे इनकी पत्नी पूजा जी को अगस्त 2024 में रु. 52 लाख का सहयोग tsct द्वारा किया गया!
बीएसए साहब ने अपने उदबोधन में कहा BSA साहब ने TSCT के बारे में भरपूर प्रशंसा की और कहा आज के व्यक्तिवाद में अगर कोई संस्था ऐसी है जो समस्त शिक्षा संवर्ग की मदद कर सकती है तो वह TSCT है!
जनपद इटावा में अक्टूबर माह के सहयोग में 2246 दानवीरों द्वारा सहयोग पूर्ण किया गया, प्रांतीय टीम जिला टीम ब्लाक टीम एवं अतिथिगणों द्वारा पूरे जिला से अपील की गयी समय से tsct ज्वाइन करते हुये सहयोग करना प्रारम्भ करें! उक्त पूरे कार्यक्रम को मिडिया में कवरेज करने का कार्य 'राव साहब' आइटीसेल प्रभारी महेवा एवं धर्मेन्द्र कुमार ब्लाक सहसंयोजक जसवंतनगर द्वारा किया गया!