PRIMARY KA MASTER: शिक्षकों की होटलों में नहीं लगेगी ड्यूटी

 स्पोर्ट्स कॉलेज में होने वाली विद्यालीय 68वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आ रहे शिक्षकों व बच्चों के होटल में रुकने पर यहां के शिक्षकों की निगरानी में ड्यूटी नहीं लगेगी।


ये भी पढ़ें - 2567 पदों के सापेक्ष 8337 मुख्य अभ्यर्थी डीवी के लिए शार्टलिस्ट हुए

ये भी पढ़ें - UP Election Result: उत्तर प्रदेश उपचुनाव नतीजे

 संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार ने यह आश्वासन शनिवार को उप्र. माध्यमिक शिक्षिक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ. आरपी मिश्र से हुई वार्ता के दौरान दिया है। डीआईओएस द्वारा एथलेटिक्स प्रतियोगिता को लेकर जिले के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की होटलों में प्रतिभागियों की सुरक्षा में ड्यूटी लगाए जाने का विरोध जताया था। संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, प्रदेशीय मंत्री डॉ. आरके त्रिवेदी आदि ने जेडी समेत अन्य को पत्र लिखकर होटल में लगी ड्यूटी निरस्त करने की मांग की थी। जेडी ने शिक्षकों की होटल में लगी ड्यूटी निरस्त करने के लिये डीआईओएस को निर्देश दिये हैं।