24 November 2024

Primary ka master newsl रेलवे ट्रैक पर मिला शिक्षक का शव, हत्या की आशंका

 

Primary ka master news

 चित्रकूट। रेलवे स्टेशन के आउटर के पास पटरी किनारे शिक्षक का शव मिला। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने मृतक के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। पिता ने हत्या की आशंका जताई है।


ये भी पढ़ें - NAT 2024 हेतु प्रशिक्षण एवं अभिमुखीकरण

ये भी पढ़ें - केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), दिल्ली : "सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना" के लिए नीचे दिए गए लिंक से करें ऑनलाइन आवेदन

ये भी पढ़ें - पांच शिक्षक समेत छह अनुपस्थित, रोका वेतन

कोतवाली के पुरवा तरौहा निवासी सुभाषचंद्र मिश्र ने बताया कि बेटा रमेश मिश्रा (23) यार्डलैंड स्कूल में पढ़ाता था। शुक्रवार की सुबह बाइक से स्कूल जाने के लिए घर से निकला था। बताया कि पहले वह सुबह छह बजे निकलता था, लेकिन शुक्रवार को सुबह लगभग पांच बजे ही निकल गया था।


बाइक बेड़ी पुलिया के पास स्थित चाय की दुकान पर खड़ी कर चाबी दुकानदार कमलेश को दी। कहा कि कुछ देर बाद आएगा तो बाइक ले जाएगा। इसके बाद ई रिक्शा में बैठकर कर्वी की ओर चला गया। लगभग दस बजे रेल पटरी किनारे उसका शव मिला। एक हाथ कटा था और शरीर पर कुछ चोट के निशान थे। जीआरपी थाना प्रभारी अजय भदौरिया ने बताया कि स्कूल के परिचय पत्र व मोबाइल के आधार पर स्कूल व घर में सूचना दी गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

इधर घटना की सूचना पर कोतवाली व जीआरपी टीम जांच पड़ताल में भी जुट गई है। कई जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शिक्षक का मोबाइल पुलिस ने जांच के लिए जमा कर लिया है।

पिता ने बताया कि शक है बेटे के साथ साजिश की गई है। उसे धोखा देकर बुलाया गया इसके बाद उसे मारकर फेंक दिया गया। हादसा दिखाने के लिए रेल पटरी किनारे फेंका गया है। वह छह भाइयों में छोटा था। अभी शादी नहीं हुई थी। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि मामले में हर जानकारी एकत्र की जा रही है। परिजन जो भी तहरीर देंगे उसी आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।