NAT परीक्षा: पढ़ें और स्टेप फालो करें


*NAT परीक्षा*

*पढ़ें और स्टेप फालो करें*
👇👇👇
1. परीक्षा के लिये प्राप्त OMR शीट पर *उपस्थित बच्चों की 9 अंकों की आईडी* लिखने के लिये व उनके OMR शीट को Scan, Save, Sync आदि करने के लिये मोबाइल मे *Play Store* से *Parakh OMR Scanning App download* करें।

2. *Login Number* और *Password* दोनो मे प्रेरणा या MDM IVRS पर रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर का प्रयोग करें।

3. ऐप खोले और दायें तीन हॉरिजॉन्टल लाइन पर क्लिक करके Phone Test से पता करें कि आपका मोबाइल सपोर्ट करेगा या नही।

4. Phone Test passed आने का मतलब आपका मोबाइल सपोर्ट करेगा।

5. Class 1 to 3, Class 4 to 5, Class 6 to 8 बच्चों की डिटेल देखें, कम बच्चे दिखने पर Dashboard के दायें तरफ ऐरो साईन को टच कर बच्चों कों अपडेट कर लें।
6. कक्षावार बच्चों कों Present या Absent करें।

7. *Next* पर जायें।

8. *Scan* से *OMR* शीट अच्छी रोशनी मे Scan करें।

9. *Scan* करने के बाद 9 अंकों की Student आईडी गलत होने पर उसे मैनुअली संशोधित करें, Student Name सही दिखाने लगेगा।

इसी तरह बच्चों के OMR शीट पर दिये रिस्पांस (उत्तर) के इतर या कुछ भी प्रदर्शित न होने पर उसको भी मैनुअली सही करके लिखें।

10. *Save* करें।

11. *Scan Report* मे *View Sheet* देखकर Sync data कर दें।

12. *Summary* मे बच्चों की डिटेल, Saved (on device) और Sync Submitted/Uploaded देख लें।
🙏🙏🙏