NAS परीक्षा के दौरान प्रधानाध्यापक/शिक्षक की भूमिका व उत्तरदायित्व
प्रधानाध्यापक/शिक्षक की भूमिका और उत्तरदायित्व
निर्धारित समय पर एवं दिशा निर्देशों के अनुरूप सर्वेक्षण कराना।
सर्वेक्षण के दिन छात्रों एवं शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिती सुनिश्चित करना।
परीक्षा कक्ष में प्रकाश, वायू छात्रों के बैठने आदि की समुचित व्यवस्था करना।
सर्वेक्षण से पूर्व छात्रों द्वारा प्रश्न पत्र/ओ०एम०आर० शीट भरने का अभ्यास कराना।
छात्रों हेतु अतिरिक्त बॉल पेन (काला / नीला) की व्यवस्था।
प्रधानाध्यापक द्वारा स्कूल प्रश्नावाली (SQ) पूर्ण करना।
सम्बंधित विषय शिक्षक द्वारा शिक्षक प्रश्नावली (TQ) पूर्ण करना।
फिल्ड इन्वेस्टिगेटर, सी.बी.एस.ई. पर्यवेक्षक से समुचित सहयोग एवं समन्वयन स्थापित करना। ZO