निपुण विद्यालय नामांकन हेतु DCF: नामांकन हेतु आवश्यक जानकारी:


*निपुण विद्यालय नामांकन हेतु DCF*


नामांकन हेतु आवश्यक जानकारी:

1. नामांकन का महत्व- सभी हेडमास्टर ्वारा अपने विद्यालय का नामांकन 28 नवम्बर तक किया जाना हैं नामांकन का महत्व यह हैं कि आप घोषित कर रहे है कि आपका विद्यालय निपुण बनने के लिए तैयार - हैं।

2. नामांकन के पहले क्या करें- विद्यालय के प्रत्येक शिक्षक अपनी कक्षा के प्रत्येक विद्यार्थी का आकलन निपुण लक्ष्य एप के द्वारा करें और उनकी तत्परता सुनिश्चित करें। ये आकलन आपको अपने विद्यालय की निपुण बनने की तत्परता से अवगत होने में सहायता करेंगे|