पॉलीटेक्निक में प्रवेश काउंसिलिंग को लेकर अभी तक ऊहापोह



लखनऊ। प्रदेश के कॉलेजों में फार्मेसी प्रवेश को लेकर स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं है। संबद्धता प्रक्रिया को लेकर हाईकोर्ट के निर्देश के बाद काउंसिलिंग 31 अक्तूबर तक स्थगित की गई थी। किंतु आगे यह कबसे शुरू होगी, इसे लेकर संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से कोई निर्देश नहीं जारी किया गया है। इसे लेकर छात्र काफी परेशान हैं।

पॉलीटेक्निक के फार्मेसी कॉलेजों के लिए प्रवेश काउंसिलिंग की प्रक्रिया 22 अक्तूबर से प्रस्तावित की गई थी। किंतु इसी बीच कुछ कॉलेज अपनी संबद्धता फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) से पूरी न होने को लेकर हाईकोर्ट चले गए थे। हाईकोर्ट ने पीसीआई को संबद्धता की प्रक्रिया जल्द पूरी करने और तब तक काउंसिलिंग स्थगित करने का निर्देश दिया था।



इसके बाद संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने 31 अक्तूबर तक प्रवेश काउंसिलिंग स्थगित कर दी थी।
माना जा रहा था कि एक नवंबर तक प्रवेश काउंसिलिंग को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी लेकिन अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं हो पाया है। इसकी वजह से प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी परेशान हैं। दूसरी तरफ यह भी सवाल खड़ा हो रहा है कि नवंबर शुरू हो गया और अभी तक प्रवेश प्रक्रिया नहीं शुरू हुई है। ऐसे में कब प्रवेश होगा, कब पढ़ाई और कब इन विद्यार्थियों की परीक्षाएं होंगी। इसकी तरफ पीसीआई व प्राविधिक शिक्षा परिषद ध्यान नहीं दे पा रहा है।