बोनस मिलने पर शिक्षकों ने जताई खुशी

 कसया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों की कैंप कार्यालय में बैठक हुई। दीपावली के पूर्व बेसिक शिक्षकों को डीए और बोनस का भुगतान होने पर खुशी जताई।



मंडल अध्यक्ष राजेश शुक्ल ने कहा कि यह पहला मौका है जब परिषदीय शिक्षकों को बोनस का भुगतान दीपावली के पूर्व हुआ है। पूर्व में डीए तो शिक्षकों को मिल जाता था, लेकिन दीपावली के बोनस के लिए शिक्षकों को होली तक इंतजार करना पड़ता था। जिलाध्यक्ष अविनाश शुक्ला ने कहा कि शिक्षामित्र व रसोइयों का मानदेय भुगतान भी त्योहार के पहले कर दिया गया है।


ये भी पढ़ें - स्नातकों को पीएम इंटर्नशिप करने का सर्वाधिक मौका

ये भी पढ़ें - खेतों में पराली व गन्ने की पत्तियां नष्ट करेंगी मशीनें

ये भी पढ़ें - 70 साल की उम्र वालों को आयुष्मान वय वंदन कार्ड