संस्कृत बोर्ड परीक्षा के केंद्र भी यूपी बोर्ड की तर्ज पर होंगे

लखनऊ। संस्कृत शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के केन्द्र भी पूर्व की भांति यूपी बोर्ड की तर्ज पर तय होंगे। परीक्षा केंद्र निर्धारण में राजकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद एडेड संस्कृत विद्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज और एडेड माध्यमिक विद्यालयों को केंद्र बनाया जाएगा। इसके बाद भी अगर जरूरत पड़ी तो बेहतर संसाधन वाले वित्तविहीन संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों को केंद्र बनाया जाएगा।


ये भी पढ़ें - PCS EXAM: पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में होगी आयोजित , विज्ञप्ति जारी

ये भी पढ़ें - प्राथमिक के हेड को जूनियर का सहायक बनाये जाने के मामले आज हुईं सुनवाई का सार✍️ हिमांशु

ये भी पढ़ें - (Nov 1-3) Block-wise निपुण लक्ष्य ऐप पर शिक्षकों द्वारा किये गये आकलन

जो विद्यालय यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बने होंगे, वहां पर संस्कृत बोर्ड परीक्षा के केंद्र नहीं बनेंगे। परीक्षा के लिहाज चयनित परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा मानकों की भी जांच की जाएगी। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक स्वयं या उनके अधीनस्थ राजपत्रित पदाधिकारियों की टीम विद्यालयों का सत्यापन करेंगे। साथ ही इसमें सीसीटीवी कैमरे, वायस रिकॉर्डर, राउटर, डीवीआर, हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन, डबल लॉक अलमारी, बाउंड्रीवाल, क्लास रूम फर्नीचर आदि की जांच करेंगे।