उर्दू शिक्षक भर्ती के लिए पांच से होगा साक्षात्कार

 इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दो विषयों के शिक्षक भर्ती (प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर) के लिए बुधवार को इंटरव्यू कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। उर्दू विषय का इंटरव्यू पांच और गणित विषय का इंटरव्यू छह नवंबर से प्रस्तावित है। यह इंटरव्यू इविवि के गेस्ट हाउस में सुबह नौ बजे से आयोजित किया जाएगा।


ये भी पढ़ें - UP POLICE FINAL ANSWER KEY OUT: यूपी पुलिस फाइनल आंसर की हुई जारी , देखें

ये भी पढ़ें - एक नवबंर को प्रदेश में घोषित हुआ सार्वजनिक अवकाश, पहले खुले थे दफ्तर और माध्यमिक स्कूल

ये भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने बर्खास्त किए गए 12 शिक्षकों की सेवाएं की बहाल, जानिए क्या था पूरा मामला

इविवि की वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार उर्दू विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए पीडब्ल्यूडी ए वर्ग के आठ, ओबीसी वर्ग के 16 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए शार्टलिस्ट किया गया है। इन सभी का इंटरव्यू पांच नवंबर को प्रस्तावित है। इसी दिन एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए अनारक्षित वर्ग के चार अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए काल किया गया है। इसी दिन प्रोफेसर पद में ओबीसी वर्ग के तीन और अनारक्षित वर्ग के चार अभ्यर्थियों इंटरव्यू होगा। उर्दू विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर अनारक्षित वर्ग के 24 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए शार्टलिस्ट किया गया है। इन सभी इंटरव्यू छह नवंबर को प्रस्तावित है।


गणित विभाग में प्रोफेसर पद के लिए अनारक्षित वर्ग के आठ और ओबीसी वर्ग के चार अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट किया गया है। इन सभी का इंटरव्यू छह नवंबर को संभावित है। एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए अनारक्षित वर्ग के 16, ओबीसी वर्ग के 11, एससी वर्ग के छह अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया। सभी को सात नवंबर को इंटरव्यू होगा। असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए अनारक्षित वर्ग के 20 और ओबीसी वर्ग के 17 अभ्यर्थियों को आठ नवंबर को बुलाया गया है। वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए ईडब्ल्यूएस के आठ, एसटी के आठ अभ्यर्थियों को सात नवंबर को इंटरव्यू के लिए बुलाया।