शिक्षामित्रों को सम्मानजनक गुजारा भत्ता नहीं देने संबंधी अवमानना याचिका पर आज होगी सुनवाई


प्रयागराज। हाईकोर्ट में शिक्षामित्रों को सम्मानजनक गुजारा भत्ता न देने संबंधी अवमानना याचिका पर बृहस्पतिवार को सुनवाई होगी। न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की अदालत वाराणसी के विवेकानंद की अवमानना याचिका पर सुनवाई कर रही है। 





याची के अधिवक्ता सत्येंद्र चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि 2023 में शिक्षामित्रों को समान कार्य के समान वेतन की मांग करते हुए एक याचिका दाखिल की गई थी। याचिका निस्तारित करते हुए न्यायालय ने कहा था कि शिक्षामित्रों को भुगतान की जाने वाली मानदेय राशि न्यूनतम है। 

ये भी पढ़ें - शिक्षक ध्यान दें : – विद्या समीक्षा केंद्र हेल्पलाइन नंबर देखें

ये भी पढ़ें - यदि आपको लगता है कि विभाग में आपकी समस्याओं का निस्तारण नहीं हो रहा है तो आप अपनी शिकायत उच्च स्तर तक अवश्य पहुंचाएं…

ये भी पढ़ें - बेसिक शिक्षक फोन से शिकायतें दर्ज करा सकेंगे, ईमेल से और लिखित भी दे सकते हैं शिकायत: देखें क्या हैं दिशा निर्देश


राज्य को निर्देश दिया था कि एक समिति का गठन किया जाए। वित्तीय इंडेक्स के अनुसार जीवन जीने के लिए एक सम्मान जनक मानदेय निर्धारित किया जाए। इस आदेश का पालन नहीं किए जाने पर अवमानना याचिका दाखिल की गई है। ब्यूरो