प्रतापगढ़। विकासखंड मानधाता स्थित प्राथमिक विद्यालय अकारीपुर को जंग का मैदान बनाने वाली दोनों शिक्षिकाओं को बीएसए ने निलंबित कर बीआरसी से संबद्ध कर दिया है। पट्टी बीईओ गुलाबचंद को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
प्राथमिक विद्यालय अकारीपुर में पांच दिसंबर को सहायक अध्यापिका प्रिया त्रिपाठी और सरिता सरोज में कहासुनी हो गई थी। विवाद बढ़ने पर दोनों अध्यापिकाओं के बीच मारपीट शुरू हो गई। प्रिया त्रिपाठी ने डंडा लेकर हमले का प्रयास किया। वहीं
सरिता सरोज ने पत्थर उठाकर वीडियो बना लिया। दोनों शिक्षिकाओं के बीच मारपीट होते देख बच्चे सहम गए।
थाने से विभाग को शिकायत भेजी गई। ग्राम प्रधान रीता सिंह ने बीएसए को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया। खबर को अमर उजाला ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। मामले का संज्ञान लेने के बाद बीएसए ने दोनों अध्यापिकाओं को निलंबित कर दिया है।
निलंबन के बाद प्रिया त्रिपाठी को लक्ष्मणपुर और सरिता सरोज को सदर बीआरसी से संबद्ध कर दिया गया है।