13 November 2024

खंड शिक्षा अधिकारी के मैसेज में हिंदी के शब्द गलत, विभाग में चर्चा


मुरादाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग में नगर क्षेत्र में कार्यरत एक खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) का मैसेज वायरल हो गया। इसमें हिंदी के कई शब्द गलत लिखे गए थे। इसको लेकर शिक्षकों के बीच खासी चर्चा रही।


विभाग के आधिकारिक व्हॉट्सएप, ग्रुप में बीईओ ने मंगलवार की सुबह 11 बजकर 41 मिनट पर प्रधानाध्यापकों के नाम एक मैसेज भेजा। इसमें उन्होंने मिड डे मील पंजिका को डिजिटल न करने पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही मंगलवार को ही मिड डे मील पंजिका का डिजिंटलाइजेशन करने के निर्देश दिए। कार्य नहीं करने पर प्रधानाध्यापकों के

विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की संस्तुति करने की चेतावनी दी। वायरल हुए इस मैसेज में आप आप और जनक जनक शब्द दो बार लिखे गए। डिजिटलाइजेशन को डिजिटाइजेशन, कार्रवाई को करवाई और संस्तुति को संस्कृति लिखा गया। शिक्षकों में चर्चा है कि इससे पहले इन्हीं बीईओ द्वारा भेजी गई जांच आख्या में हिंदी के गलत शब्दों को लेकर एक सफाई कर्मचारी ने अधिकारियों से शिकायत की थी और मामले में जांच बैठी थी। तब बीईओ ने कर्मचारी द्वारा रिपोर्ट लिखने की बात कही गई थी.