गोंडा। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद जिले के युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। बीस से अधिक युवाओं का चयन शिक्षक के पद पर होने से उनके परिवार में खुशी का माहौल है। शनिवार को परिणाम जारी होने के बाद लंबे समय सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवा गदगद हो उठे। शहर से सटे मिश्रौलिया पंडित पुरवा निवासी संतोष कुमार तिवारी को 520वां रैंक प्राप्त हुआ।
ये भी पढ़ें - Primary ka master: नशे में धुत महिला के साथ रंगरेलिया मना रहे शिक्षक को पुलिस के हवाले किया
बेटे का सहायक अध्यापक पद पर चयन होने से पिता राधेश्याम तिवारी समेत अन्य लोगों ने खुशी जताई। खरगूपुर के झालीधाम निवासी विजय पाठक का चयन भी
बिहार सरकार के सहायक अध्यापक पद पर हुआ। इसी प्रकार आवास विकास निवासी सौम्या सिंह, खिरिया मजगवां निवासी विशाल सिंह, शहर के जानकीनगर निवासी प्रतीक्षा सिंह, सिविल लाइन निवासी विनय चौधरी, आदमपुर निवासी आयुष्मान सिंह, शहर के जेलरोड निवासी राज व आवास विकास निवासी अनिल कुमार तथा आजाद नगर के खालेपुरवा निवासी
साधना शुक्ला का चयन सहायक अध्यापक पद पर हुआ है। शिक्षक अजय पाठक ने बताया कि उनकी जानकारी में 20 से अधिक छात्रों का चयन हुआ है। विगत जुलाई 2024 में शिक्षक भर्ती का परिणाम जारी होना था, लेकिन बिहार सरकार की नई आरक्षण नीति को लेकर देरी हो गई। अब चयनित छात्रों के दस्तावेज सत्यापन व साक्षात्कार की प्रक्रिया होगी।