लखनऊ। सचिवालय प्रशासन ने सीधी भर्ती से
नियुक्त समीक्षा अधिकारियों को पहली वार्षिक वेतन वृद्धि के लिए हिंदी टाइपिंग व कंप्यूटर ट्रेनिंग अनिवार्य किया है। इसके लिए परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - Teacher diary: दिनांक 19 नवम्बर , 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
ये भी पढ़ें - नियमित हो सकते हैं 2001 तक के दैनिक कर्मचारी
ये भी पढ़ें - यूपी की हर न्याय पंचायत में बनेगा एक अटल विद्यालय
सचिवालय प्रशासन के प्रमुख सचिव के रवीन्द्र नायक ने कहा है कि सचिवालय नियमावली के अनुसार सीधी भर्ती के माध्यम से नियुक्त समीक्षा अधिकारी को पहली वार्षिक वेतन वृद्धि के लिए हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति होना आवश्यक है। इसी के साथ 80 घंटे का कंप्यूटर ट्रेनिंग कोर्स (सीसीसी) पूरा किया जाना अनिवार्य है।
उन्होंने सभी संबंधित विभागों से कहा है कि कंप्यूटर ट्रेनिंग कोर्स के बाद परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसे पास करना अनिवार्य है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा है कि वह इन नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। ऐसा न करने पर उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी।