नौकरी से सबको रोजगार नहीं मिल सकता : भागवत
थल (पिथौरागढ़), संवाददाता। देश में बढ़ती बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। सभी को सरकारी नौकरी देना, किसी व्यवस्था, सरकार या संगठन के बस में नहीं है। इसका हल स्वरोजगार से निकाला जा सकता है। यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन राव भागवत ने कही।
भागवत रविवार को उत्तराखंड के मुवानी में नवनिर्मित शेर सिंह कार्की विद्यालय भवन के लोकार्पण में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नौकरी मिलना अच्छी बात है, लेकिन एक हद तक ही नौकरी दी जा सकती है। कहा कि दस फीसदी लोगों को भी सरकारी नौकरी नहीं दी जा सकती है। स्वरोजगार पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि रोजगार यानी स्वरोजगार। भारत जैसे जनसंख्या वाले देश में अधिकतर रोजगार कृषि, सहकारिता, लघु उद्योगों से मिलते हैं, नौकरी से नहीं।
ये भी पढ़ें - पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना, देखें कितने किलोवाट के कनेक्शन पर कितनी मिलती है सब्सिडी
ये भी पढ़ें - अफसर मेहरबान तो शिक्षिका ने तोड़ दिए छुट्टियों के रिकार्ड
ये भी पढ़ें - चयन वेतनमान लगाने में लापरवाही, बीईओ के निलंबन की संस्तुति
ये भी पढ़ें - स्कूल में बीएससी का निरीक्षण, कम मिले छात्र-छात्राएं