बरेली। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शनिवार को दो शिक्षक छोटी सी बात को लेकर आईजी व दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों के सामने ही भिड़ गए। देशभर के खिलाड़ियों के सामने हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने एक शिक्षक को निलंबित कर दिया। शिक्षक को बीआरसी भदपुरा से संबंद्ध करते हुए मामले की जांच बीईओ को दी गई है।
ये भी पढ़ें - DELED RESULT: डीएलएड (पूर्व में BTC) का परीक्षा परिणाम हुआ जारी, देखें वेबसाइट लिंक
ये भी पढ़ें - हेडमास्टर समायोजन पर विभाग ने जवाब के लिए समय मांगा..
बीएसए संजय सिंह ने बताया कि उच्च प्राथमिक स्कूल लावाखेड़ा में सहायक अध्यापक अर्पण कुमार आर्य को पंजाब की टीम का लाइजनिंग पर्सन बनाया गया है। वहीं, जिला व्यायाम शिक्षक मुकेश को आयोजन में तकनीकी जिम्मेदारी दी गई है। डीआईओएस देवकी सिंह से अर्पण ने शिकायत करते हुए कहा कि वह पंजाब के क्वार्टर फाइनल मुकाबले का समय पूछने मुकेश कुमार के पास गए। वह अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट करने लगा।
ये भी पढ़ें - वरिष्ठता निर्धारण पर आदेश: माध्यमिक शिक्षा
ये भी पढ़ें - अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंको को परिषद की वेबसाईट पर अपलोड किये जाने के सम्बन्ध में।
वहीं, मुकेश कुमार ने संयुक्त शिक्षा निदेशक राकेश कुमार को अपना पक्ष लिख कर दिया। उन्होंने कहा कि अर्पण ने अभिलेख टेबल पर आकर बार-बार व्यवधान उत्पन्न किया। वह अगले मैच के समय को बताने की जिद कर रहे थे, जोकि संभव नहीं था। संवाद