वेतन आयोग का इतिहास:-
वेतन आयोग-गठन वर्ष-लागू वर्ष
पहला वेतन आयोग-1946 -1947
दूसरा वेतन आयोग-1957-1960(3 वर्ष विलम्ब)
तीसरा वेतन आयोग-1970-1973(6 वर्ष विलम्ब)
चौथा वेतन आयोग-1983-1987(10 वर्ष विलम्ब)
पांचवां वेतन आयोग-1994-1997(10 वर्ष विलम्ब)
छठा वेतन आयोग-2006-2008(11 वर्ष विलम्ब)
सातवां वेतन आयोग-2014-2016(9 वर्ष विलम्ब)
आठवां वेतन आयोग-?
➡️ यदि समय से वेतन आयोग लगते तो 8वां वेतन आयोग 2017 में लग जाता और अब 9वें वेतन आयोग के गठन का समय(2025-2027) आ जाता जोकि वर्तमान में 9 वर्ष विलम्ब चल रहा है।
नोट:-इस विलम्ब की वजह से सभी कर्मचारियों/पेंशनर को एक वेतन आयोग का नुकसान हो रहा है जोकि उनके वेतन का औसतन 30% मासिक होता है।
🚀यदि आज वेतन 30,000 मिलता है तो 39,000 मिल रहा होता
🚀60,000 मिल रहा है तो 78,000 मिल रहा होता ।
🚀1,00,000 है तो 1,30,000 मिल रहा होता।