सर्वोदय विद्यालयों में जोन स्तरीय खेल महाकुंभ आज से




लखनऊ। समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित सर्वोदय विद्यालयों में 11 से 13 नवंबर तक जोन स्तरीय खेल- कूद प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य इन विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों की खेल प्रतिभा को निखारना और राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें तैयार करना है।

प्रतियोगिता में विभिन्न मंडलों से सर्वोदय विद्यालयों की टीमों को छह जोनों में विभाजित किया गया है। प्रतियोगिता में 24 खिलाड़ियों की टीमें विभिन्न खेलों जैसे बैडमिंटन, कबड्डी, वॉलीबॉल, और एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर, 400
मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, भालाफेंक) में भाग लेंगी। समाज कल्याण विभाग ने सर्वोदय विद्यालयों में खेल की सुविधाओं को विशेष प्राथमिकता दी है। विद्यालयों में प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षकों की देखरेख में बच्चों को नियमित अभ्यास कराया जाता है।


जोन स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान सभी जोन प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे खिलाड़ियों के ठहरने, खाने-पीने और खेल मैदान की उचित व्यवस्था करें। ब्यूरो