सिपाही और आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा के पेपर लीक के आरोपितों को नोएडा और प्रयागराज ले जाएगी ईडी


लखनऊ, । ईडी सिपाही और आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा के मास्टरमाइंड रवि अत्री और सुभाष प्रकाश को प्रयागराज और नोएडा ले जाने की कवायद में लग गई है। रिमाण्ड में पूछताछ के दौरान इन दोनों स्थानों पर काफी रकम के लेन-देन और यहां के कई लोगों के माध्यम से वसूली होने की बात सामने आई है।

ये भी पढ़ें - शिक्षा में नई क्रांति : विद्यार्थियों को हर विषय पढ़ा रहा रोबोट

ये भी पढ़ें - तीन वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा की समीक्षा कर रहा यूपी बोर्ड

ये भी पढ़ें - पीसीएस-प्री के लिए इंजीनियरिंग मेडिकल कालेजों में भी बनेंगे केंद्र

ये भी पढ़ें - भर्ती कैलेंडर में निर्धारित परीक्षाएं पूरी करना चुनौती


नोएडा के नीमका गांव में रवि अत्री के परिवारीजनों से भी ईडी पूछताछ कर सकती है। ईडी सोमवार को रवि को मेरठ और सुभाष को प्रयागराज जेल से लेकर लखनऊ आई थी। प्रयागराज में बिशप जॉनसन गर्ल्स कालेज में परीक्षा केन्द्र बना था। यहां उसे मुख्य मास्टरमाइंड राजीव नयन ने भेजा था। इस केन्द्र पर कई बार पर्चा लीक से पहले बैठक हुई थी। यहां भी करोड़ों की रकम की बंदरबांट हुई थी। इसके अलावा रवि की एक बेहद करीबी महिला उसके साथ नोएडा में कई बार मौजूद रही है। रवि को मिलने वाली रकम का हिसाब-किताब वहीं रखती है। यह बात भी पूछताछ में सामने आ चुकी है।