लखनऊ, । उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम को तोड़कर पांच नई कंपनियां बनाने पर सहमति जताई है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को तोड़कर तीन कंपनियां और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम को तोड़कर दो नई कंपनियां बनेंगी। इनमें प्रत्येक के पास करीब 30-35 लाख उपभोक्ता होंगे। ऐसा होने पर किसी एक निजी घराने (कंपनी) के एकाधिकार की आशंका खत्म होगी। मुख्यालय शक्तिभवन में कारपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष गोयल की अध्यक्षता में उच्च प्रबंधन की दिनभर चली बैठक में सहमति बनी। सबसे कहा कि निजी क्षेत्र से साझेदारी के लिए पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम को पांच हिस्सों में बांटना ही श्रेयकर रहेगा।
ये भी पढ़ें - सरकारी टीचर पर इश्क का ऐसा भूत चढ़ा कि रात के अंधेरे में पहुुंचा विवाहिता के कमरे में, जेठानी ने बुला ली पुलिस
ये भी पढ़ें - एक से ज्यादा खातों से ब्याज लेने पर फंसे 1478 करदाता
ये भी पढ़ें - अब बिना आधार नंबर के नहीं बन सकेगा रामलला का दर्शन पास