कोरांव। संपूर्ण समाधान दिवस में सोमवार को अचानक सीडीओ गौरव कुमार के पहुंचने से जहां तहसील स्तर के अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा। वहीं थोड़ी देर तक फरियाद सुनने के बाद वे परिषदीय विद्यालय दुधरा, सीकी और सिरियारी पहुंच गए। यहां बच्चों को पढ़ाया, प्रश्न पूछे और किताबें पढ़वाई। इन स्कूलों में भी हड़कंप मचा रहा। सीडीओ गौरव कुमार सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय सिरियारी पहुंचे, विद्यालय में कायाकल्प, दुधरा के खेल मैदान और आरआरसी सेंटर का निरीक्षण किया। शिक्षकों को दिशा निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें - बीईओ-एसआरजी प्राथमिक विद्यालयों को बनाएंगे निपुण
ये भी पढ़ें - सरकारी कार्यक्रमों में नहीं होगा प्लास्टिक का उपयोग