माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों की होगी काउंसिलिग


प्रतापगढ़। राजकीय माध्यमिक - विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को नौकरी और व्यवसाय की राह - दिखाई जाएगी। जिले के 40 र राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कॅरिअर गाइडेंस प्रोग्राम को लागू किया गया है। प्रत्येक विद्यालय में एक नोडल शिक्षक बनाया गया है। 21 नवंबर को शहर के जीआईसी से कॅरिअर गाइडेंस प्रोग्राम की शुरुआत होगी। इसमें कक्षा नौ से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल होंगे।


-


कॅरिअर गाइडेंस प्रोग्राम का उद्देश्य माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों से बातचीत करके उनकी इच्छाओं के बारे में पता लगाकर उस दिशा में राह दिखाना है। जिला समन्वयक समग्र शिक्षा माध्यमिक रंजन कुमार ने बताया कि पढ़ाई के साथ ही विद्यार्थियों को कॅरिअर की चिंता सताने लगती है। इसके तहत राजकीय विद्यालयों में एक कक्षा का चयन कॅरिअर हब के रूप में किया जाएगा 
ओडीओपी में आंवला उत्पाद और ऑनलाइन बाजार के प्रति होंगे जागरूक

जीआईसी के प्रधानाचार्य कुलश्रेष्ठ तिवारी ने बताया कि विद्यालय में 21 नवंबर को कॅरिअर गाइडेंस प्रोग्राम के तहत नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की काउंसिलिंग करके भविष्य के अवसरों के बारे में बताया जाएगा। विद्यार्थियों को ओडीओपी के तहत आंवला उत्पाद को ऑनलाइन तरीके से बाजार में बेचकर आर्थिक मजबूती, इंजीनियरिंग, मेडिकल, सविल सर्विस समेत अन्य क्षेत्रों में भविष्य संवारने के बारे में जागरूक किया जाएगा।



कॅरिअर हब से छात्रों को लाभ मिलेगा। इसका उद्देश्य छात्रों को उनकी क्षमता एवं अभिरुचि के अनुरूप विभिन्न रोजगार विकल्पों के बारे में जागरूक व मार्ग दर्शन प्रदान करना है। रोजगार के अवसरों को जोड़ना और कॅरिअर चयन में सहायता देना है। ओमकार राणा, डीआईओएस