कॉलेज में एलटी ग्रेड और प्रवक्ता पद के लिए चयनित व शासन से मंजूरी के बाद भी नियुक्ति के लिए 17 महीने से भटक रहे अभ्यर्थियों ने बुधवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जल्द कार्यवाही न होने पर वे आंदोलन को और तेज करने के लिए मजबूर होंगे।
अभ्यर्थियों ने बताया कि लोक सेवा आयोग और शासन की हरी झंडी के बाद भी बची हुई सीटों पर वरिष्ठता सूची के
500 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दी जा रही है।
ये भी पढ़ें - आउटसोर्स सफाईकर्मियों को हर माह दस हजार
ये भी पढ़ें - 16 हजार परिषदीय स्कूलों का जल्द कायाकल्प होगा,दो सौ बच्चों वाले स्कूलों को मिलेंगे 50 हजार रुपये
ये भी पढ़ें - यूपी में कनिष्ठ लिपिक के 2702 पदों पर होगी भर्ती जॉब्स
ये भी पढ़ें - स्कूल स्पोर्ट्स के सामान के लिए उत्तम बिल बाउचर
उन्होंने नियुक्ति की मांग करते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव को ज्ञापन दिया। निदेशक ने उन्हें जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस पर अभ्यर्थियों ने कहा कि 17 महीने से उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। अब हमारा सब्र टूट रहा है।