किसी पोस्ट पर इमोजी का प्रयोग कब कहां कैसे करें-


किसी पोस्ट पर इमोजी का प्रयोग कब कहां कैसे करें-


किसी को बधाई शुभकामना देना हो तो- 🙏👍👌🌹💐

 किसी को शोक संदेश देना हो तो- 😢😢😢

 किसी को जन्मदिन की बधाई देनी हो तो- 💐🧁🥯🥞🥪🍬🍫 केक से लेकर खाने-पीने का कुछ भी है इसमें डाल सकते हैं।

 कुछ अच्छा कार्य हुआ हो या किसी बच्चे को प्रोत्साहित करना हो तो शुभकामना उसे अवश्य दें लिखकर या इमोजी के रूप में - 🌹👌👍💐

 कोई हास्य व्यंग हो या कुछ चीज मजाक वाली हूं तब उसमें - 😃😆😄😂🤪😜😛🤓🤣

 `इमोजी इस्तेमाल सही जगह सही से करें अन्यथा हंसी के पात्र बन जाएंगे...`