बीएसए कार्यालय में जुटेंगे जिले के शिक्षक और रसोइया


कानपुर देहात। विभागीय समस्याओं के निस्तारण में हो रही देरी को लेकर शिक्षक व रसोइयों में नाराजगी है। समस्या निस्तारण को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने हुंकार भरी है। पांच दिसंबर को एकजुट होकर बीएसए कार्यालय पर जुटेंगे। इसको लेकर बुधवार को एक ज्ञापन दिया गया है।



राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि 6 माह से 600 से अधिक शिक्षकों की चयन पत्रावलियां कार्यालय में लंबित है। कार्यालय द्वारा बिना कोई ठोस कारण बताएं चयन वेतनमान की प्रक्रिया को लटकाया एवं भटकाया जा रहा है।


वहीं, दूसरी ओर मात्र 2000 रुपये के मानदेय में परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों का मानदेय भी समय से नहीं दिया जा रहा है। रसोइयों की दीपावली भी खाली चली गई। कुछ शिक्षकों ने अपने पास से मदद कर उनके त्योहार को मनाने में मदद की।

समस्या निस्तारण को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने भरी हुंकार

इसके अलावा कई शिक्षकों की छोटी बड़ी कार्रवाईयां जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में विभिन्न पटलों पर लंबित है, जिन पर कोई कार्य नहीं हो रहा है। शिक्षकों को यह तक नहीं पता चलता कि उनकी कार्रवाई या पत्रावली को कौन सा बाबू देख रहा है।

जिस कारण से संगठन ने 5 दिसंबर को जिले भर के सभी शिक्षकों और विद्यालयों में कार्य करने वाले रसोईयों को बीएसए कार्यालय पहुंचने का आवाहन किया है। जहां संगठन के प्रदेशीय संयुक्त मंत्री प्रदीप कुमार तिवारी के नेतृत्व में एकत्र होकर सभी अपनी बात रखेंगे।

बताया कि कार्यालय में ज्ञापन दिया गया है। यहां कुमार सचान, अनंत त्रिवेदी, देवेंद्र सिंह, महेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष संत कुमार दीक्षित, महिला कार्यकारिणी की अध्यक्ष ज्योत्सना गुप्ता आदि उपस्थित रहे