बच्चे को पीटने वाली शिक्षिका पर दर्ज हुआ मुकदमा

 

कानपुर। बिरहाना रोड स्थित स्कूल में पढ़ने वाले नर्सरी के चार वर्षीय मासूम छात्र को बाल घसीटकर पीटने वाली टीचर के खिलाफ मां ने फीलखाना थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। 




इससे पहले दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। बीते सोमवार को स्कूल की शिक्षिका ने बच्चे को पीटा था, कक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरे में शिक्षिका की करतूत कैद हो गई थी। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। फीलखाना निवासी दीपक तुलसीयान, शिखा पांडेय का चार वर्षीय बेटा बिरहाना रोड स्थित स्कूल में नर्सरी का छात्र है। 



मां शिखा के मुताबिक, सोमवार को बेटा स्कूल से घर पहुंचा तो चेहरे पर लाल निशान पड़े थे। जब उन्होंने बच्चे से पूछा तो उसने विद्यालय की शिक्षिका रितिका सक्सेना द्वारा पीटने की जानकारी दी। जब उन्होंने विद्यालय में लगे सीसी कैमरे की फुटेज देखी तो पता चला कि शिक्षिका ने बेटे के बाल पकड़ कर उसे कई थप्पड़ जड़े। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा किया था। शिक्षिका के निष्कासन के साथ ही दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। 



हालांकि शिखा के मुताबिक, समझौते के बाद दूसरे दिन शिक्षिका का बयान देखा, जिसमें उसने बच्चे की आंखें कमजोर, लापरवाह और मंद बुद्धि कहा। जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज करवाई। फीलखाना थाना प्रभारी रवींद्र प्रताप सिंह ने बच्चे की मां की तहरीर पर शिक्षिका के खिलाफ मारपीट, धमकी, बाल अधिकार संरक्षण कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।