परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का उन्मुखीकरण किया


परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024, एनएएस एवं एनएटी के आयोजन की तैयारियों के क्रम में समस्त परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में एसएसवी इंटर कॉलेज हापुड़ में मीटिंग आयोजित हुई।




एसआरजी सोहन वीर सिंह द्वारा एनएटी परीक्षा पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें बताया गया कि कक्षा 1 से 3 तक 20 नवम्बर एवं 4 से 8 तक की परीक्षा 21 को आयोजित होगी। जिसमें ओएमआर शीट पर उत्तर दर्ज होंगे। शिक्षकों द्वारा उसी दिन परख एप से ओएमआर शीट स्कैन की जाएंगी। भारत शर्मा एसआरजी द्वारा एनएएस एग्जाम के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि कक्षा 3 एवं 6 में भाषा, गणित एवं ईवीएस का एग्जाम होगा। 45 एवं 51 प्रश्न आयेंगे जो 120 मिनट में करने होंगे। यह परीक्षा 4 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। पूर्व के एनएएस का डाटा भी सभी के सम्मुख रखते हुए साप्ताहिक आंकलन एवं उसके आधार पर उपचारात्मक शिक्षण के महत्व को बताते हुए सत्र उपरांत प्रश्नोत्तर सत्र में प्रश्नों का समाधान भी किया। एसआरजी भारत शर्मा द्वारा ईको क्लब फॉर मिशन लाइफ पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। बैठक उप प्राचार्य डायट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रीतू तोमर, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी,जिला समन्वयक, एसआरजी एवं एआरपी मौजूद रहे