07 November 2024

समायोजन के लिए सरप्लस शिक्षक आज से भर सकेंगे विकल्प


प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के अंतःजनपदीय स्थानांतरण/समायोजन की प्रक्रिया में सरप्लस घोषित किए गए शिक्षकों से स्वेच्छा से अधिकतम 25 विद्यालयों का विकल्प भरने की तिथि सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बुधवार को जारी की। 



सरप्लस शिक्षक आनलाइन विकल्प गुरुवार से भर सकेंगे। इसकी अंतिम तिथि 11 नवंबर निर्धारित की गई है। सचिव ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्धारित समय में कार्यवाही पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। बताया है कि सरप्लस सूची में शामिल सभी शिक्षकों का डाटा परीक्षण के उपरांत अंतिम रूप से पूर्व में ही लाक किया जा चुका है।