डीएम ने परिषदीय स्कूलों में की छापामारी, हड़कंप

 

पीलीभीत, । डीएम संजय कुमार सिंह ने तहसील सदर क्षेत्र के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय हटुआ बिजुलिहाई का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पठन-पाठन के बारे में जानकारी हासिल की गई।


ये भी पढ़ें - Class 1,2,3 Nipun Assessment Test OMR Sheet

ये भी पढ़ें - Class 6,7,8 Nipun Assessment Test OMR Sheet

ये भी पढ़ें - Class 4, 5 Nipun Assessment Test OMR Sheet


डीएम को निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में अध्यापक-अध्यापिका मौके पर उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत बच्चों संख्या 119 में से 86 छात्र-छात्राएं उपस्थित और उच्च प्राथमिक विद्यालय में 170 पंजीकृत बच्चों में से मौके पर 96 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। उपस्थिति रजिस्टर, मिड डे मिल रजिस्टर को चेक किये। इस दौरान शौचालय व्यवस्था ठीक पाई गई। मिड डे मिल के सम्बन्ध में बच्चों से जानकारी प्राप्त की। छात्र-छात्राओं ने बताया कि प्रतिदिन भोजन समय से मिलता है। प्रधानाचार्यों और अध्यापकों को विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने व शिक्षा में सुधार लाने के निर्देश दिए। उच्च प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग शौचालय के लिए जगह देखी गई और दिव्यांग शौचालय शीघ्र बनवाने के निर्देश दिये। इस दौरान तहसीलदार सदर अर्चि गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।