बागपत। स्कूल समय में अब बीएलओ का कार्य शिक्षक नहीं करेंगे। यदि कोई शिक्षक उस दौरान बीएलओ का कार्य करता मिला तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
इसके लिए बीएसए ने आदेश जारी कर दिए है और खंड शिक्षा व नगर शिक्षा अधिकारी को छापा मारने के आदेश दिए हैं। बीएलओ के लिए परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाती है।
काफी शिक्षक स्कूल समय में बच्चों की पढ़ाई छोड़कर बीएलओ का कार्य करने के लिए चले जाते थे। इसके आलवा बीएलओ का कार्य करने जाने की बात कहकर कुछ शिक्षक स्कूल से गायब भी रहते हैं। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई बाधित होती थी। शिक्षकों को बीएलओ का कार्य स्कूलों की छुट्टी होने के बाद करने के आदेश शासन ने भी जारी कर रखे थे, लेकिन शिक्षक नियमों का पालन नहीं करते थे। बीएसए गीता चौधरी ने शिक्षकों को आदेश जारी किए कि कोई भी शिक्षक स्कूल समय में बीएलओ का कार्य मिला तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सबसे पहले उन्हें बच्चों को शिक्षित करना है और स्कूल की छुट्टी होने के बाद ही बीएलओ का कार्य करें। यदि निरीक्षण के समय कोई भी शिक्षक अनुपस्थित मिला तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं खंड शिक्षा व नगर शिक्षा अधिकारी को रोजाना स्कूलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है और कहा कि यदि कोई शिक्षक अनुपस्थित मिलता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजे। इसमें लापरवाही न बरती जाएं।ि