प्राइमरी स्कूलों के छात्रों की तैयार की जाएगी समग्र रिपोर्ट




लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों के छात्र-छात्राओं का अधिगम स्तर जांचने के लिए उनका समग्र रिपोर्ट तैयार किया जाएगा। इसके तहत कक्षा 1-8 तक के बच्चों के सत्रीय परीक्षा, अर्द्धवार्षिक परीक्षा एवं वार्षिक परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर इनके व्यक्तित्व का आंकलन किया जाएगा और उसका सारा विवरण डिजिटल प्रारूप पर प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने इस संबंध में गुरुवार को सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं। दरअसल राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्राइमरी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की समग्र प्रगति का मूल्यांकन किया जाना है।

ये भी पढ़ें - सी0एम0 दर्पण डैशबोर्ड 2.0 पर जनपदों द्वारा किये गये प्रदर्शन के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक ग्रेडिंग के सम्बन्ध में।

ये भी पढ़ें - पी0एम0श्री0 योजनान्तर्गत (2024-25 ) चयनित विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिये त्रैमासिक पत्रिका का मुद्रण कराये जाने हेतु दिशा-निर्देश एवं धनराशि प्रेषण विषयक।

ये भी पढ़ें - समान्य भविष्य निधि के समस्त अग्रीमों एवं अंिन्तम भुगतान की जॉच के सबन्ध में दिनांक 28.11.2024 के सम्बन्ध में।