उच्च शिक्षा निदेशक के खिलाफ जांच डीएम प्रयागराज को सौंपी, शिक्षिका ने महिला आयोग में की थी शिकायत




लखनऊ। रमाबाई अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय गजरौला, अमरोहा की एसोसिएट प्रोफेसर नम्रता वर्मा की शिकायत पर शासन ने उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज के खिलाफ जांच जिलाधिकारी प्रयागराज को सौंपी है। उन्हें निर्धारित बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।


शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि उन्हें कार्यवाहक प्राचार्य बनाया गया था। उच्च शिक्षा निदेशक ने अनैतिक मांगों को न मानने पर बिना किसी कारण के उन्हें पद से हटा दिया है। जबकि

वह इसके लिए योग्य हैं। उन्होंने इस मामले की शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग में की थी। राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में उच्च शिक्षा विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी ने जिलाधिकारी प्रयागराज को इसकी जांच सौंपी है। उन्होंने कहा है कि नम्रता वर्मा की शिकायत में दिए बिंदुओं, शिकायतों का विशाखा गाइडलाइन व अन्य निर्देशों के क्रम में जांचकर आख्या उपलब्ध कराएं। इसके बाद शासन की ओर से जांच रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। ब्यूरो