लखनऊ। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा शीत लहर प्रबंधन पर मंगलवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विभागों को सलाह दी गई कि वे शीत लहर से बचाव के लिए पहले से तैयारी करें। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान उतरेटिया तेलीबाग में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें प्रदेश के 75 जिलों के राजस्व, कृषि, चिकित्सा और स्वास्थ्य, पशुपालन व नगर विकास विभाग के 200 अधिकारी शामिल हुए।
ये भी पढ़ें - NAT एग्जाम के दिन मेडिकल आवेदन करने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही शुरू
ये भी पढ़ें - शिक्षकों की कमी से परिषदीय विद्यालयों का फूल रहा दम