डीएलएड स्क्रूटनी परीक्षा के लिए आवेदन आज से




, प्रयागराज : डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) की प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम नौ नवंबर को घोषित करने के बाद उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने परीक्षार्थियों से स्क्रूटनी के लिए आवेदन मांगे हैं। यह आवेदन 15 से 29 नवंबर तक आनलाइन किए जा सकेंगे। इस संबंध में सचिव ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के उप शिक्षा निदेशकों / प्राचार्यों तथा निजी बीटीसी प्रशिक्षण

संस्थानों के प्राचार्यों/प्रबंधकों को पत्र भेजा है। प्रशिक्षणार्थी अधिकतम दो प्रश्नपत्रों में ही स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे। बीटीसी प्रशिक्षण-2015 एवं डीएलएड प्रशिक्षण 2018, 2021 एवं 2023 के अभ्यर्थी स्क्रूटनी के लिए आनलाइन आवेदन वेबसाइट www.btcexam.in पर कर सकेंगे। इसके अलावा डीएलएड प्रशिक्षण वर्ष 2017, 2019 तथा 2022 के अभ्यर्थी वेबसाइट www. updeledexam.in पर स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे।