अमेठी सिटी। अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए प्रक्रिया भले ही न शुरू हुई हो, लेकिन इसके लिए शिक्षकों की तैयारी पूरी है। विद्यालय से अन्यत्र स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षक के लिए जरूरी है कि वह सबसे पहले अपने विद्यालय के लिए एक शिक्षक की खोज करे। ऐसे में शिक्षक जिस विद्यालय को छोड़ना चाह रहे हैं, उसके लिए शिक्षक को प्रभावित करने के लिए आकर्षक ऑफर दे रहे हैं।
अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए शिक्षक एक-दूसरे से सोशल मीडिया समूहों के माध्यम से संपर्क कर रहे हैं, जिसमें वह शादी वाले बायोडाटा की तरह अपना व स्कूल के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें - माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम (नवंबर 2024) (विषयः घर पर बच्चों के लिए सकारात्मक वातावरण का निर्माण सामाजिक एवं भावनात्मक समझ)
ये भी पढ़ें - जिले में मतदान दिवस दिनांक 20 नवम्बर, 2024 (बुधवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित
जिससे कोई भी शिक्षक प्रभावित होकर वहां आने का मन बना सके। इसके लिए नाम, विद्यालय का नाम, पता, विकास खंड की जानकारी सबसे पहले है। इसके वाद आसपास स्थित विभिन्न बड़े संस्थान, बाजार, शॉपिंग मॉल, लखनऊ, प्रयागराज, अयोध्या, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर आदि जिला मुख्यालयों से दूरी का भी जिक्र किया जा रहा है।
वहीं विद्यालय तक पहुंचने वाले बेहतर मार्ग आदि के बारे में भी जानकारी दी जा
रही है। वहीं शिक्षक उन स्थानों की भी जानकारी दे रहे हैं, जिस ब्लॉक में वह जाना चाहते हैं। इसके लिए कई शिक्षक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के भी चक्कर लगा रहे हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि अभी तक अंतः जनपदीप स्थानांतरण के लिए कोई आदेश नहीं आया है। फिलहाल शीतकालीन अवकाश के दौरान यह प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
दूरी वाले विद्यालयों से लौटना चाह रहे शिक्षक
जिला मुख्यालय से दूरी वाले विद्यालयों से शिक्षक लौटना चाह रहे हैं। ऐसे में जिले के तिलोई, जगदीशपुर, भादर, सिंहपुर, शुकुलबाजार आदि क्षेत्रों से लोग जिला मुख्यालय के आसपास आना चाह रहे हैं। वहीं अन्य कई कारणों से लोग जिले के अंदर स्थानांतरण चाह रहे हैं। शिक्षा विभाग के अनुसार जिले के अंदर स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षकों के लिए प्रति वर्ष प्रक्रिया होती है।