ट्रक की टक्कर से शिक्षिका की मौत



गोंडा। नवाबगंज क्षेत्र में फोरलेन सरयू पुल पर मंगलवार सुबह स्कूटी से विद्यालय जा रही शिक्षिका की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। 



बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के खेमराजपुर गांव निवासी पंकज सिंह की पत्नी सविता सिंह (42) नवाबगंज के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में अंशकालिक व्यायाम शिक्षिका के तौर पर कार्यरत थीं। वह पति पंकज, एक बेटी व एक बेटे के साथ अयोध्या में रहती थीं। मंगलवार सुबह नौ बजे सविता स्कूटी से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जा रही थीं तभी ये हादसा हो गया।