लखनऊ। प्रदेश के बेसिक, माध्यमिक व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन के साथ ही खेलकूद में भी दक्ष किया जा रहा है। ताकि यहां से भी हर क्षेत्र में अच्छे खिलाड़ी तैयार किए जा सकें। इसके तहत अब डेनमार्क व स्वीडन की एजेंसियों से संपर्क कर वहां से दक्ष प्रशिक्षक बुलाए जाएंगे। ताकि यहां के बच्चों और खेलकूद में रुचि रखने वाले शिक्षकों को भी और बेहतर तरीक से तैयार किया जा सके।
वर्तमान में प्रदेश प्रदेश के बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों में स्कूल फार स्पोर्ट्स कार्यक्रम के माध्यम से खेलों को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। एक तरफ जहां प्रदेश स्तर की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
वहीं राष्ट्रीय स्तर की भी प्रतियोगिताएं चल रही हैं। इसी के तहत अब इन विद्यालयों के बच्चों को विदेशी कोच की मदद से तैयार किया जाएगा। इनको मास्टर ट्रेनर के रूप में समय-समय पर बुलाकर बच्चों व
शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा विभाग डेनमार्क व स्वीडन की एजेंसियों से इसके लिए संपर्क में है। विभाग यहां की एजेंसियों से संपर्क कर वहां के कोच को बुलाएगा। ताकि फुटबाल, तैराकी व एथलेटिक्स आदि के क्षेत्र में अच्छे खिलाड़ी व प्रशिक्षक तैयार किए जा सकें। हाल ही में हर जिले के दो-दो विद्यालयों में हॉकी, फुटबाल, खो- खो, वालीबाल, कुश्ती आदि में से एक खेल कस्तूरबा विद्यालयों में लागू करने का निर्णय लिया गया है।