पटना, । जेईई-एडवांस में शामिल होने के अवसरों की संख्या में एक बार फिर बदलाव किया गया है। पिछले दिनों आयोजक संस्था आईआईटी कानपुर ने जेईई-एडवांस में शामिल होने के अवसरों की संख्या को दो से बढ़ाकर तीन कर दी थी। अब इस अधिसूचना में बदलाव कर अवसरों की संख्या तीन से घटाकर दो कर दिया गया है। संयुक्त नामांकन बोर्ड की बैठक के बाद पुरानी अधिसूचना निरस्त कर दी गई है।
ये भी पढ़ें - बैंकों से कॉल या संदेश छह अंक वाले नंबर से ही आएंगे
ये भी पढ़ें - नौकरी से सबको रोजगार नहीं मिल सकता : भागवत
ये भी पढ़ें - पहली पत्नी पेंशन पाने की हकदार
आईआईटी कानपुर की ओर से सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जेईई-एडवांस में शामिल होने वाले अवसरों की संख्या को घटाकर फिर तीन से दो कर दिया गया है। अब 2023 में 12वीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे, जबकि पूर्व में इन्हें अवसर दिया गया था। आईआईटी कानपुर की ओर से अवसर देेन के बाद हजारों ने जेईई-मेन के लिए आवेदन कर दिया था। एक बार फिर आईआईटी में नामांकन के लिए तैयारी करना शुरू कर रहे थे। विशेषज्ञों के मुताबिक, संभवत: यह निर्णय इसलिए लिया गया है कि एक बार तीन वर्ष का अवसर देने की स्थिति में अगली बार विद्यार्थी इस नियम को हमेशा के लिए स्थापित करने की मांग करते, इसे देखते हुए ही इसे निरस्त किया गया