पहले भी विद्यालय निरीक्षण के बाद हो चुकी है रुपये मांगने की शिकायत


सिद्धार्थनगर। जिले में जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर के निरीक्षण के बाद विद्यालय की प्रधानाध्यापिका से ऑनलाइन माध्यम से रुपये मांगने की शिकायत के 24 घंटे बाद भी खुलासा नहीं हो पाया है। इस घटना के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में चर्चा है कि पहले भी निरीक्षण के बाद रुपये मांगने की शिकायत आती रही है, हालांकि जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि शिकायत सही है या नहीं।




बांसी ब्लॉक क्षेत्र के बांसी अंतर्गत संचालित प्राथमिक विद्यालय सूपाराजा की प्रधानाध्यापिका जया साहनी ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात व्यक्ति पर जिलाधिकारी कार्यालय के कर्मचारी होने के नाम पर धन मांगने की शिकायत की है। शिक्षिका ने 30 हजार रुपये मांगे जाने की शिकायत की है। इस मामले में पुलिस मोबाइल नंबर की जांच कर रही है, लेकिन जांच पूरी होने से पहले पुलिस कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है। प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बर्डपुर ब्लॉक के बीईओ अरुण कुमार पर आरोप लगाया गया है कि उनके निरीक्षण के बाद रुपये मांगे गए हैं, जबकि बीईओ के अनुसार आरोप निराधार है।




शिकायत यह भी है कि गैर विभागीय लोगों के खाते में भी कुछ शिक्षकों ने रुपये भेजा है। उन्हें भी डराया जाता था कि एसओपी के अंतर्गत मानक पूरे नहीं होने पर कार्रवाई हो जाएगी। डेढ़ माह पहले यह शिकायत हुई थी, अब जांच अधिकारियों ने शिकायत कर्ताओं से शपथ पत्र मांगा है। जांच के बाद ही तय होगा कि शिकायत सही है या निराधार है, जबकि गैर विभागीय दो लोगों के बैंक खाते की जांच में भी नए तथ्य सामने आ सकते हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि शिकायत करने वाले शिक्षकों से शपथ पत्र मांगा गया है, जांच पूरी होने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।



सूपा राजा में प्रधानाध्यापिका से रुपये मांगने की शिकायत की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद जानकारी दी जाएगी।

-अरुण कांत सिंह, सीओ सदर