प्रयागराज,। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन प्रयागराज रामबाग की मासिक बैठक गुरुवार को सिविल लाइंस स्थित लोको कॉलोनी में हुई।
इसमें पेंशनरों के हितों एवं लंबित मांगों जैसे आठवें वेतन आयोग का गठन, पुरानी पेंशन बहाली, पेंशन को आयकर मुक्त करना, कोरोनाकाल का फ्रीज महंगाई भत्ता, जून में सेवानिवृत्त पेंशनरों को नोशनल इंक्रीमेंट, पेंशन काम्युटेशन की कटौती पर न्यायालय के आदेश को लागू करने
जैसे मांगों के निस्तारण की सरकार से मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता राजेश यादव, संचालन योगेन्द्र कुमार पांडेय एवं आभार डीएन पाण्डेय ने व्यक्त किया। बैठक में सर्वसम्मत से 17 दिसम्बर पेंशनर्स दिवस यूनाइटेड फोरम ऑफ़ पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान सुशील कुमार श्रीवास्तव, एके भारद्वाज, आरएन तिवारी, आरपी उपाध्याय, लियाकत अली, मुन्ना, डीएन उपाध्याय, उदय चंद्र सोनकर आदि मौजूद रहे।