20 November 2024

कक्षा छह के छात्र नहीं लिख पाए गुड आफ्टरनून, प्रधानाध्यापक निलंबित



उन्नाव। बाजीखेड़ा कंपोजिट स्कूल का बीएसए ने औचक निरीक्षण किया। प्रधान शिक्षक सहित अन्य पांच शिक्षक व शिक्षामित्र समय पर स्कूल नहीं पहुंचे थे। जांच में पता चला कि प्रधान शिक्षक अक्सर गायब रहते हैं। उनके हस्ताक्षर शिक्षामित्र बनाते हैं।



पढ़ाई की गुणवत्ता जांची तो कक्षा छह के छात्र, अंग्रेजी में गुड आफ्टरनून नहीं लिख पाए। बीएसए ने प्रधान शिक्षक को निलंबित कर दिया। पांच सहायक शिक्षक और शिक्षामित्र को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए जवाब तलब किया है।