मंत्री का पीए बताकर शिक्षिका को कॉल कर धमकाया, केस


* लखनऊ।*


`सहायक अध्यापिका को मंत्री का पीए बनकर कॉल करने और अश्लीलता करने वाले शोहदे के खिलाफ गाजीपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी पर पीड़िता का पीछा करने का भी आरोप है।`


`मुलायमनगर में रहने वाली महिला चिनहट के पश्चिम गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका है। वह बीएलओ की ड्यूटी भी कर रही हैं। उनके मुताबिक कुछ दिन से राकेश खुद को मंत्री का पीए बताकर शिक्षा विभाग में कॉल कर उनके बारे में जानकारी जुटा रहा है। उनका मोबाइल नंबर भी हासिल कर लिया है। इसकी जानकारी विभाग से मिली।`