आक्रोश : प्रयागराज में धरने पर डटे छात्र

 

पीसीएस और आरओ/एआरओ की प्रारंभिक परीक्षाएं एक से अधिक दिन और पालियों में कराने के खिलाफ हजारों छात्र उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर दो दिनों से डटे हुए हैं। आंदोलित प्रतियोगी छात्रों से वार्ता के लिए जिलाधिकारी रविंद्र मांदड़ और लोक सेवा आयोग सचिव अशोक कुमार मंगलवार सुबह फिर पहुंचे। दोनों अफसरों ने 12 घंटे में दूसरी बार छात्रों को समझाने की कोशिश की लेकिन असर नहीं हुआ। इस बीच,आयोग ने दोहराया है कि पीसीएस 2024 और आरओ/एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षाएं नियत समय पर ही होंगी।


ये भी पढ़ें - यूपीपीसीएस PROTEST: न बटेंगे, न हटेंगे, जुड़ेंगे और जीतेंगे, प्रयागराज में छात्रों ने लहराया पोस्टर, बातचीत के दो प्रयास विफल

ये भी पढ़ें - 69000 शिक्षक भर्ती केस अपडेट : फिर से निराश हुए अभ्यर्थी, आज भी नहीं हो सकी सुनवाई, पहले भी दो बार टल चुकी हैं तारीखें, अब यह मिली डेट

सोमवार रात करीब 11 बजे छात्रों के बीच पहुंचे डीएम ने कहा था कि नकल माफिया और पेपर आउट रोकने के लिए नई व्यवस्था है। तब भी छात्रों ने धरना समाप्त करने से इनकार कर दिया था। मंगलवार सुबह 10:45 बजे डीएम ने फिर आयोग के बाहर छात्रों के बीच पहुंचकर वार्ता की अपील की। डीएम का कहना था कि छात्रों का प्रतिनिधिमंडल अधिकारियों के साथ बैठकर मसले का हल निकालने के लिए वार्ता को आए। छात्रों ने कहा कि मांग स्पष्ट है। एक से अधिक दिन परीक्षा नोटिस रद्द होने पर धरना समाप्त होगा।