बीईओ समेत तीन शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टी

 बीईओ समेत तीन शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टी

बागपत। बीएसए ने बीईओ नगर बड़ौत सचिन रानी व बीईओ छपरौली को कार्यों में लापरवाही पर प्रतिकूल प्रविष्टी दी है। इसके अलावा गौरीपुर जवाहरनगर की प्रधानाध्यापक व दो शिक्षकों पर शिक्षण कार्यों में लापरवाही के कारण प्रतिकूल प्रविष्टी दी गई है।


बीएसए गीता चौधरी ने बड़ौत नगर की बीईओ सचिन रानी को डीएम की समीक्षा बैठक में वहां की एमडीएम पंजिकाओं के डिजिटलाइजेशन की रिपोर्ट शून्य मिलने, दायित्व का सही से निर्वहन न करने, उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टी दी है। इस कारण ही छपरौली के बीईओ ब्रजमोहन सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टी दी गई है। इसके अलावा गौरीपुर जवाहरनगर की प्रधानाध्यापक सुनीता को डीएम के निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने, बच्चों की उपस्थिति कम होने, लर्निंग बाई डूइिंग लैब का प्रयोग न करने, शिक्षण कार्य में रूचि न लेने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टी दी गई। इस स्कूल की सहायक शिक्षिका दीप्ति जैन व सहायक शिक्षक नीरज उज्ज्वल को विद्यालय के समय में बीएलओ का कार्य करने, शिक्षण कार्य में रूचि न लेने, अपना कार्य सही से नहीं करने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टी दी गई।