स्कूल जा रही शिक्षिका से बदमाशों ने लूटी सोने की चैन

 बागपत कोतवाली क्षेत्र के निबाली गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका के साथ बदमाश ने लूटपाट की। बदमाश ने पहले शिक्षिका को स्कूटी से गिराया, इसके बाद चैन लूटकर फरार हो गया। पीड़ित शिक्षिका ने कोतवाली पर तहरीर देते हुए अज्ञात बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी है।




 मेरठ के डालूहेड़ा गांव की रहने वाली दीपांशी यादव शिक्षिका है। उसकी तैनाती निबाली गांव के प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में चल रही है। दीपांशी यादव ने बताया कि गत दिवस वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर विद्यालय जा रही थी। जैसे ही वह मीतली गांव को पार कर रजवाहे की पटरी पर सुनसान जगह पर पहुंची, तो एक अज्ञात बदमाश अचानक से स्कूटी के सामने आ गया। इसके बाद उसने पैर खींचकर उसे स्कूटी से गिराने का प्रयास किया। इसके बाद बदमाश उसके गले से सोने की चैन लूटकर भागने लगा।



 उसने शोर मचाते हुए स्कूटी से बदमाश का पीछा भी किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा। पीड़ित शिक्षिका ने कोतवाली पर घटना की तहरीर देते हुए अज्ञात बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शिक्षिका का कहना है कि घटना के बाद से वह डरी-सहमी है, क्योंकि वह रोजाना इसी मार्ग से होकर अपने विद्यालय में पहुंती है। उसने पुलिस से बदमाश को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि मुकदम दर्ज कर लिया गया है। बदमाश को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।