प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन पर सियासत गरमाई

 

भाजपा सत्ता के अहंकार में चलवा रही लाठी अखिलेश


बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि पीसीएस और आरओ व एआरओ भर्ती परीक्षा एक में ही दिन में कराने की व्यवस्था करें। उन्होंने छात्रों पर लाठी चार्ज की निंदा की। कहा कि सरकार के पास क्या बुनियादी सुविधाओं की इतनी कमी है कि पीसीएस जैसी परीक्षा दो दिन में करानी पड़ रही है।



लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि आज उत्तर प्रदेश का माहौल योगी बनाम प्रतियोगी’ छात्र हो गया है।


हर अभ्यर्थी की ज़ुबान पर है कि नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं’। जिस समय छात्रों की आवाज़ में आवाज़ मिलाने का समय है, उस समय भाजपाई सत्ता के अहंकार में प्रतियोगी छात्रों पर लाठियां चलवा रहे हैं। अखिलेश ने मंगलवार को योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल शीर्षक से पत्र जारी किया। इसमें कहा कि भाजपा के ढोंग का भंडाभोड़ हो गया है।


आयोग भ्रष्टाचार को छिपा रहा अजय राय


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि यूपी लोक सेवा आयोग भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए नॉर्मलाइजेशन का सहारा ले रहा है। इसके बाद रिजल्ट मानकीकरणके आधार पर घोषित किया जाएगा।



ये भी पढ़ें - स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने का जिम्मा संभालेगा डायट

ये भी पढ़ें - 69000 शिक्षक भर्ती की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

ये भी पढ़ें - शिक्षकों से लिया स्कूलों का विकल्प समायोजन का अगला चरण स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी नहीं किया कोई आदेश