05 November 2024

स्कूल मर्ज करने के विरोध में शिक्षक संगठनों ने चलाया विरोध अभियान



शिक्षक संगठनों ने चलाया विरोध अभियान

बेसिक शिक्षा विभाग के इस निर्णय को लेकर शिक्षक संगठनों व डीएलएड पास युवाओं ने भी एक्स पर इसके विरोध में अभियान चला रखा था। उन्होंने कहा कि इससे एक तरफ जहां काफी लोग बेरोजगार होंगे वहीं नए को रोजगार के अवसर भी नहीं मिलेंगे।


उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान में हर एक किलोमीटर व हर गांव में विद्यालय खोलने की बात कही गई थी। ताकि बेटियों को उनके घर के पास शिक्षा मिल सके। स्कूल बंद करने की जगह छात्र संख्या बढ़ाने पर जोर देना चाहिए।